Weight Loss: 10 दिनों में घटाएं 10 किलो वजन, पढ़ें पूरा Diet Chart
Weight Loss: 10 दिनों में घटाएं 10 किलो वजन, पढ़ें पूरा Diet Chart मोटापा कम करना तब काफी मुश्किल हो जाता है जब तक कि आपकी डाइट संतुलित ना हो और आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल ना अपना रहे हों। जिन लोंगो को एक महीने में 10 KG वजन कम करना है, उन्हें बहुत प्रेरणा की आवश्यकता होगी और साथ ही अपने खाने पर कंट्रोल भी करना होगा। बिना भूखे रहे हमेशा के लिये वजन कम करना है तो, हम आपके लिये लो कैलोरी, हाई न्यूट्रिशन वाली डाइट प्लान और फैट बर्निंग एक्सरसाइज ले कर आए हैं जिससे आप अपने मोटापे को काबू में रख सकते हैं और फिट, पतला तथा महसूस कर सकते हैं। आपको करना सिर्फ इतना है कि इस डाइट को फॉलो कर के दिन में बस रोज़ 15 मिनट के लिये एक्सरसाइज करें। इससे आपको तुरंत ही वजन में अतंर दिखेगा। सुबह उटने के बाद: अपने दिन की शुरुआत हमेशा 2 गिलास गुनगुना पानी पी कर करें। इससे कब्ज की समस्या दूर होगी और शरीर से टॉक्सिन निकलेंगे, जिससे मोटापा कम करने में मदद मिलेगी। वजन कम करने के लिये सुबह पिएं डिटॉक्स वॉटर (7:00am – 7.30am) डिटॉक्स वॉटर शरीर में अवांछित विषाक्त पदार्थों, जमा ...